हाल-चाल पूछा ॽ

 


 


गोरखपुर। जिलाधिकारी  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   राजस्थान (कोटा) से आए कोरोंटाइन किए गए छात्रों का कुशल क्षेम जाना तथा  सुभाष नगर विभूति नगर सूरजकुंड तिवारीपुर जाफरा बाजार घासी कटरा बक्सीपुर नखास घोष कंपनी भालोटिया मार्केट में भ्रमण सील रहकर लोगों कोरोना के प्रति जागरूक किया  इस दौरान गरीब परिवारों को राशन मास्क एवं बिस्कुट आदि वितरित किया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी लोग अपने घरों में रहें और लाकडाउन का पूर्णतया पालन करें जिससे अपना जनपद कोरोना संक्रमण से मुक्त रहे। निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सुनील गुप्ता व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।