गोरखपुर । भाभी ने पिटाई की, पिटाई से नाराज होकर घर से निकल चुकी अनीता प्रजापति ने बताया कि नाराज होकर हम भोर के सुबह 4 बजे घर से निकले हैं। वह भटकते हुए गोरखपुर तक पहुंच आई है। पूछने पर अनीता केवल यह बता पा रही है कि हमारा गांव लेहड़ा की तरफ है। दिमागी तौर पर ठीक लग रही अनीता प्रजापति उम्र 17 वर्षीय अपने माता-पिता का नाम भी नहीं बता पा रही है। उसका कहना है कि 12 वर्ष पहले हमारे माता पिता का स्वर्गवास हो चुका है। वह सिर्फ अपने भाई का नाम तोलन प्रजापति ही बता पा रही है। थाना तिवारीपुर क्षेत्र के सूरजकुंड रेलवे लाइन के पास टहल रही थी। क्षेत्र भ्रमण पर निकले *थाना तिवारीपुर के एसआई शमशीर अहमद* की नजर इस युवती पर पड़ी। उन्होंने युवती को टहलता देख उसे रोककर उसके बारे में जानकारी लेना चाहा। परंतु वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ थी। भूखी प्यासी अनीता प्रजापति को उन्होंने पानी पिलाया और फल देकर उसकी भूख मिटाई। गुस्से में घर से निकली युवती इतनी दूर पैदल गोरखपुर चली आई। इस युवती को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान थे। बहरहाल इस युवती को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बुलाकर टीम के हवाले कर दिया।