प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल रविवार के दिन रात 9:00 बजे 9 मिनट तक सभी भारतवासियों से अपने घरों की लाइट को बंद करके दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया है। इससे पहले थाली और ताली बजाने की भी अपील प्रधानमंत्री ने किया था जो काफी सफल रहा था। तो यह माना जा रहा है कि लाइट बंद करने का भी आह्वान सफल होगा।
प्रधानमंत्री के इस अपील से बिजली विभाग के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निदेशक ऑपरेशन आर के सिंह ने चिट्ठी जारी करके प्रदेश के समस्त विद्युत अधिकारियों को अवगत कराया है कि लॉक डाउन में औद्योगिक विद्युत सप्लाई की मांग बन्द होने की वजह से घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति ही हो रही है 5 अप्रैल को 9:00 बजे अचानक प्रधानमंत्री के अपील पर जब घरेलू उपभोक्ता की विद्युत आपूर्ति माँग घटेगी तो तो उपकेंद्र और केंद्रों पर लगे हुए ट्रांसफार्मर और लाइन जलने की संभावना है।
समस्त जिले के अधिकारी और कर्मचारियों को इस मौके पर केंद्रों व उपकेंद्रों पर तैनात रहने का आदेश दिया है।केंद्रों पर तैनात विधुतकर्मियों को अपना मोबाइल फुल चार्ज करके पास रखने की भी हिदायत दी गई है।