<no title>अनोखा पहलॽ

 


गोरखपुर। वार्ड नंबर 51 इस्माइलपुर के पार्षद शाहाब अंसारी का अनोखा तरीका अपने वार्ड में गरीब बेसहारा दिहाड़ी मजदूर के लिए ठेले पर रखकर वेज बिरयानी का वितरण कर रहे हैं वार्ड में जब ठेला पहुंच रहा है तो लोग बड़ी संख्या में निकल कर देख रहे हैं कि शायद कोई सब्जी या फल वाला आया है मगर पार्षद की इस पहल का क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।गौरतलब है कि देश में आई वैश्विक आपदा की घड़ी में समाज  का हर तबका इन दिनों गरीब बेसहारा की मदद को आगे आ रहा है ऐसी ही एक जुटता अगर अपने देश में बनी रही तो कोई भी भूखा कभी खाली पेट नहीं सोने पाएगा । देश में चाहे जो भी हालात हो  मगर  इस बीमारी ने  सबको झकझोर कर  रख दिया है  और  एकजुटता  पूरे देश में दिखाई दे रही है । बरहाल देश में कोरोना के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने देश में संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की ।  14 अप्रैल तक लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूर गरीब भीख मांगने वाले लोगों के लिए खाने का संकट आ गया ऐसे में जिला प्रशासन समाजसेवी की मदद से हर गली मोहल्ले में लोगों को मदद पहुंच रही है।