ख़विश्व- दुनिया में अबतक 13.62 लाख कोरोना केस, दुनिया में अबतक 76328 लोगों की मौत, अमेरिका में आज 72 लोगों की मौत, अमेरिका में अबतक 10943 लोगों की मौत, स्पेन में आज 457 लोगों की मौत, स्पेन में अबतक 13798 लोगों की मौत, ईरान में आज 133 लोगों की मौत, बेल्जियम में आज 403 लोगों की मौत, नीदरलैंड में आज 234 लोगों की मौत, स्वीडन में आज 114 लोगों की मौत।
➡दिल्ली- सड़कों पर गाड़ियों की संख्या में कमी नहीं, सड़कों पर फर्राटे मारते हुए गाड़ियां दौड़ रही, लॉकडाउन के बावजूद भी बेवजह घूम रहे लोग, दिल्ली की जनता सरकार को सपोर्ट नहीं दे रही।
➡लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने 5000 मास्क दिए, पुलिसकर्मियों के लिए उपलब्ध कराए मास्क, स्वतंत्र देव सिंह ने उपलब्ध कराए मास्क, सीपी सुजीत पांडेय को दिया गया मास्क।
➡लखनऊ- कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाका सील, चौक इलाके के हाता संगी बेग में मिला मरीज, भारी फोर्स तैनात करके इलाका सील किया।
➡दिल्ली- निज़ामुद्दीन मरकज़ से निकले लोगों का मामला, 2000 लोगों के फोन की लोकेशन जांची जा रही,जमाती जहां जहां गए,कोरोना टेस्ट किया जाएगा,जरूरी हुआ तो उस इलाके को लॉक भी किया जाएगा.
➡लखनऊ- पाटानाला चौकी पर पुलिसकर्मियों की जांच, कोरोना को लेकर पुलिसकर्मियों की जांच, डिजिटल इन्फ्रारेड थर्मामीटर से जांच की, पुलिस कर्मियों के टेंप्रेचर की जांच की गई, थाना चौक के पाटा नाला चौकी का मामला.
➡लखनऊ- औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने दी मदद ,यूपी कोविड केयर फंड में एक करोड़ दिए ,विधायक निधि से एक करोड़ रुपए दिए, कानपुर के सीडीओ को महाना ने लिखा पत्र, एक माह का वेतन में सतीश महाना ने दिया, 25 लाख रुपये विधायक निधि से पहले दे चुके.
➡लखनऊ- केजीएमयू से आई अच्छी खबर, कोरोना वार्ड में भर्ती 3 मरीजों की छुट्टी, केजीएमयू से 3 मरीजों को छुट्टी मिली, पहली कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे, 3 मरीजों में एक केजीएमयू का डॉक्टर भी।
➡कन्नौज - बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर मारपीट के आरोप,तहसीलदार ने मारपीट करने के आरोप लगाए,घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया,सांसद सुब्रत पाठक,समर्थकों पर लगाए आरोप, सदर तहसीलदार अरविंद कुमार ने लगाए आरोप, पुलिस ने मौके से 2 बाइकें भी बरामद की, सदर कोतवाली इलाके का मामला.
➡ शाहजहांपुर - होटल में चल रहा धड़ल्ले से काम ,करीब 20 से 25 मजदूर कर रहे काम ,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे धज्जियां ,लॉकडाउन में मजदूर बना रहे थे होटल ,पुलिस ने मजदूरों को बाहर निकाला , क्या होटल मालिक पर होगी कार्रवाई?,ऊंचे रसूखदार के चलते नहीं हो रही कार्रवाई ,चौक के अजीजगंज चौकी के पास का मामला.
➡अमेठी- दलित में बस्ती आग लगने का मामला,पीड़ितों की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की मदद,अग्नि पीडि़तों को राशन,राहत समाग्री दी, मुसाफिरखाना के टिकरा गांव का मामला.
➡बुलंदशहर- 2 पत्रकार समेत 8 लोग क्वारेंटाइन,8 लोगों को किया गया क्वारेंटाइन,तब्लीगी जमातियों की कवरेज की थी,दो जमातियों की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव,दोनों पत्रकारों, 6 लोग खुर्जा में क्वारेंटाइन
➡प्रयागराज- कोरोना से लड़ने में ज्यूडिशरी ने भी की मदद,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 3.31 करोड़ की मदद दी,प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 3.31 करोड़ रुपए दिए,जजों, अधिकारियों और कर्मचारियों का योगदान, चीफ जस्टिस ने रिलीफ फंड में दिए 1 लाख रुपए.
➡सहारनपुर - कोरोना मरीज मिलने के बाद मोहल्ला सील,माहीपुरा मोहल्ले को किया गया सील,सहारनपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 5,पूरे मोहल्ले में सेनेटाइजर भी किया गया,युवक की हिस्ट्री भी तैयार कर रहा प्रशासन, संपर्क में आए सभी लोग होंगे क्वारेंटाइन.
➡सहारनपुर- कोरोना वायरस पर तैयारी को लेकर डीएम का बयान- अब तक सहारनपुर में 5 पॉँजिटीव केस, सभी मरीजों को आइसोलेट किया गया, 5 क्षेत्रों को पुलिस ने सील किया गया, थाना मंडी,क़ुतुबशेर,जनकपूरी समेत 5 क्षेत्र सील, इन क्षेत्रों के लोगों को निकलने की अनुमति नहीं, जरूरी सामानों की होम डिलीवरी होगी, संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन किया गया-DM.
➡बागपत - अंधविश्वास के चक्कर में जल्लाद बनी मां,2 मासूम बच्चों की बलि चढ़ाने की कोशिश,अपने ही 2 बच्चों के बलि का किया प्रयास, खुद पर देवी का साया बताकर दे रही थी बलि,दोनों बच्चों को दांतों से काटकर किया घायल,बच्चों की दादी ने बचाई मासूमों की जान,बच्चों को सीएचसी में कराया गया भर्ती,बागपत क्षेत्र के काठा गांव की घटना।
➡इटावा- कोरोना मरीज ने इटावा में भी बिताया था समय,आगरा में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है व्यक्ति ,SSP आगरा के पत्र के बाद जिला प्रशासन अलर्ट,मरीज के सम्पर्क में आए 12 लोग आइसोलेट, परिवारीजनों को होम क्वारेंटाइन किया गया है.
➡मेरठ - लॉकडाउन में फीस मांग रहा है स्कूल,फीस देने के लिए दबाव बना रहा स्कूल,ऑनलाइन भुगतान के लिए पेरेंट्स पर दबाव,व्हाट्सएप के जरिए बच्चों को मैसेज भेजा,दीवान पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल की हरकत
सरकारी आदेश को स्कूल में दिखाया ठेंगा,परतापुर के रिठानी में है DPS इंटरनेशनल.
➡रामपुर- भारत समचार की खबर का असर,वार्ड में भर्ती जमातियों के मीट की मांग का मामला,डिप्टी एसपी ने वार्ड में भर्ती लोगों की तलाशी ली,पुलिस ने सभी 16 जमातियों की तलाशी ली ,जमातियों के सम्पर्क में आए सभी का होगा चेकअप,टांडा सीएचसी में भर्ती है सभी जमाती.
➡नोएडा- प्रशासन ने 4 अस्पतालों का किया अधिग्रहण, कोरोना के इलाज के लिए किया अधिग्रहण, 4 प्राइवेट हॉस्पिटल्स को किया अधिग्रहण, पेड क्वारेंटाइन बेड के लिए 7 होटल अधिग्रहित, रेडिसन मोजैक समेत 7 होटलों में पेड क्वारेंटाइन की सुविधा।
➡कुशीनगर- अनाज को कालाबाजारी करने का मामला, गोदाम के एसएमआई विनय प्रकाश अरेस्ट, खड्डा विपणन गोदाम के एसएमआई अरेस्ट, MDM के लिए आए अनाज में कालाबाजारी, खड्डा पुलिस ने एसएमआई को किया अरेस्ट।
➡मेरठ- लॉक डाउन में मीट तस्करी का धंधा जारी, प्रतिबंधित मीट के साथ एक आरोपी दबोचा, प्रतिबंधित मीट पशु काटने के औजार बरामद, किठौर पुलिस ने असीलपुर से किया गिरफ्तार।
➡नोएडा- नोएडा से भी आई अच्छी खबर, दो और मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी, अबतक 10 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज, कोरोना वायरस का एक और मरीज मिला, नोएडा में टोटल मरीजों की संख्या 59 हुई।
➡अलीगढ़- राशन वितरण को 2 पक्षों में पथराव, कमालपुर गांव में जमकर पथराव, 2 समुदायों के बीच जमकर पथराव, पथराव और कई रांउड फायरिंग की, क्वार्सी के गांव कमालपुर की घटना।
➡मिर्ज़ापुर- कोरोना संदिग्ध महिला की मौत से हड़कंप,70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत,महिला का सैंपल कल BHU भेजा गया था,महिला के शव को सुरक्षित रखा गया,बीएचयू से कल आएगी जांच रिपोर्ट, जमालपुर की रहने वाली थी बुजुर्ग महिला।