समाचार संक्षिप्त

 


➡ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन की तबीयत बिगड़ी, कोरोना संक्रमण से बोरिस की हालत बिगड़ी, PM बोरिस जॉनसन आईसीयू  में भर्ती किए गए हैं, विदेशी मंत्री डॉमिनिक रॉब देखेंगे अब कामकाज।


➡30 देशों ने भारत सरकार से मांग की, हाइड्रो क्सीक्लोरोक्वीन दवा की मांग की, विदेश मंत्रालय को अंतिम फैसला लेना है, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम से बात की थी, पीएम मोदी ने दवा के लिए अनुरोध किया।


➡मुंबई- CM आवास के पास युवक कोरोना पॉजिटिव, चाय बेचने वाला कोरोना संक्रमित निकला, इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया, इसी इलाके में ठाकरे परिवार मातोश्री आवास।


➡मुंबई- शेयर बाजार में 3 दिन बाद तेजी, सेंसेक्स 1308 अंकों की तेजी के साथ 28898 पर खुला, निफ्टी 363 अंकों की तेजी के साथ 8446 पर खुला।


➡जम्मू-कश्मीर- पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, सुबह 7.40 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया, छोटे हथियारों,मोर्टार से मनकोट में गोलाबारी की।


➡हरियाणा में गांवों की सफाई पर सरकार का फैसला, हर पंचायत को सफाई के लिए 20 हजार रुपए मंजूर, पंचायत विभाग ने सभी ADC को जारी किया आदेश।


➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल की 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कोरोना के खिलाफ 5 सूत्रीय प्लान बताएंगे।


➡दिल्ली- राजनाथ सिंह के घर पर मंत्री समूह की बैठक, हाइड्रो क्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर चर्चा होगी, किस देश को कितना निर्यात करना है तय होगा।


➡दिल्ली- असम में अबतक 1182 लोगों की गिरफ्तारी, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी, लॉकडाउन तोड़ने पर 504 मुकदमा दर्ज हुआ।


➡लखनऊ- कल जांच किए गए सैंपल में 16 पॉजिटिव, आजमगढ़ में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित, शिवालिक हॉस्पिटल आजमगढ़ में भर्ती है, लखनऊ में ढाई साल के बच्चे को कोरोना, कोरोना पीड़ित महिला चंदन अस्पताल में भर्ती, जांच में 13 लोग आगरा में कोरोना संक्रमित, सभी लोग एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।


➡लखनऊ- प्रशांत कनौजिया के खिलाफ केस दर्ज, PM-CM पर अभद्र टिप्पणी करने पर केस, BJP नेता शशांक शेखर सिंह ने दर्ज कराई FIR, प्रशांत कनौजिया पहले भी जेल जा चुका है, ट्विटर पर प्रशांत ने अभद्र टिप्पणी की थी, आशियाना थाने में दर्ज हुई एफआईआर।


➡लखनऊ चिड़ियाघर निदेशक राजेंद्र सिंह का बयान, "जानवरों में संक्रमण को लेकर अलर्ट, जू का 50 फीसदी स्टाफ काम कर रहा, हाई स्टैंडर्ड हाईजीन मेनटेन किया जा रहा, जानवरों के लिए अलग क्वारंटाइन सेंटर।


➡लखनऊ- विदेश से लौटने वाले 28 दिन क्वारंटाइन रहेंगे, 28 दिन तक घर में क्वारंटाइन रहना ही होगा, क्वारंटाइन लोगों की विशेष निगरानी की जाएगी, नई गाइडलाइन के मुताबिक 28 दिन क्वारंटाइन।


➡लखनऊ- कोरोना मरीजों के लिए खाने का बजट, सरकार प्रतिदिन खर्च करेगी 5 हजार रुपए, प्रतिदिन दिया जाएगा 350 रुपए का खाना, मरीजों को सिर्फ शाकाहारी खाना ही मिलेगा।


➡लखनऊ- अब संदिग्धों के 2 नहीं 4 नमूने लिए जाएंगे, कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही नहीं, नई गाइडलाइन के तहत 4 जांच का फैसला।


➡लखनऊ- गोमती नगर में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक बिजली बंद, मंत्री आवास उपकेंद्र गोमती नगर में होगा काम।


➡लखनऊ- हर मोहल्ले में कोरोना वॉरियर्स बनाएगी पुलिस, मंगलवार से शुरू होगी वॉरियर्स बनाने की पहल, कोरोना वायरस से लोगों को जागरुक करेंगे।


➡मिर्जापुर- 2 कोरोना पॉजिटिव के परिजनों की जांच आएगी, 17 परिजनों की कोरोना जांच की रिपोर्ट आएगी, 2 संक्रमितों में से एक युवक झोलाछाप डॉक्टर है, तब्लीगी जमात के कई लोगों का इलाज किया था, कल 2 जमाती भी अस्पताल में क्वारंटाइन हुए हैं, 64 ग्रामीण चुनार के एक कॉलेज में क्वारंटाइन हैं।


➡गोंडा- कार्ड धारकों के राशन वितरण में मनमानी, पात्र लाभार्थियों को राशन नहीं दे रहा कोटेदार, विरोधियों को गल्ला नहीं देता है कोटेदार, कोटेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डंडवा गांव के कोटेदार है रामाधार, झंझरी की ग्राम पंचायत डंडवा का मामला।


➡शामली- लॉकडाउन तोड़ने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने ऐसे लोगों को कानून का पाठ पढ़ाया, घर के बाहर बैठ उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, पुलिस सभी आरोपियों को लेकर कोतवाली आई, सोशल डिस्टेंस में खड़े कर पढ़ाया कानून का पाठ।


➡लखीमपुर- बाघों में कोरोना संक्रमण की खबर से हड़कंप, दुधवा प्रशासन को हाईअलर्ट किया गया, NTCA ने पार्क प्रशासन को जारी की गाइडलाइंस, संक्रमण,लक्षण पहचान के लिए कैमरे लगेंगे, फोटो से बारीकी से लक्षणों की तलाश होगी।


➡पीलीभीत- दूध के विवाद में बाप ने बेटे की हत्या की, बेटे की हत्या के बाद खुद को गोली मारी, बाप ने बेटे की हत्या कर आत्महत्या कर ली, गोली लगने से एक और घायल, अस्पताल में भर्ती, पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡शामली- तबलीगी जमात के 6 की हालत बिगड़ी, बुखार, खांसी-जुकाम से बिगड़ी हालत, स्वस्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती किया, दिल्ली रोड पर 2 मस्जिदों में थे सभी जमाती, SDM संदीप कुमार, ACMO एके हांडा मौके पर।


➡अमरोहा में पुलिस का शानदार स्वागत, रूट मार्च के दौरान पुलिस पर फूल बरसाए, मुस्लिम समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया, मस्जिद के धर्मगुरुओं, महिलाओं ने स्वागत किया, 24 घंटे ड्यूटी में लगी पुलिस का स्वागत किया।


➡प्रयागराज- लॉकडाउन उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई, 43 व्यक्तियों के खिलाफ 13 केस दर्ज हुआ, 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, 6738 वाहनों की चेकिंग,1030 वाहनों का चालान, 13 वाहनों को पुलिस ने किया सीज।


➡गोरखपुर- लॉकडाउन उल्लंघन पर 5 पर केस दर्ज, बिहार निवासी इमाम समेत 5 पर केस, पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत केस लिखा, सभी को स्थानीय स्कूल में क्वारंटाइन किया, झंगहा क्षेत्र के बोहाबार गांव का मामला।


➡कानपुर- कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने पर सख्ती, शहर में कहीं भी आने जाने के लिए बैन किया, सुबह 4 से 11 बजे तक मिलने वाली छूट खत्म, सड़क पर घूम रहे लोगों पर बरसाई गई लाठी, जरूरत के सामान की होम डिलीवरी कराई जाएगी।


➡कन्नौज- गाना सुनाकर पुलिस लोगों को जागरुक कर रही, घरों में ही रहकर लॉकडाउन का पालन करें-पुलिस, पुलिस फोर्स पर फूल की बारिश कर स्वागत किया, सौरिख पुलिस लोगों को जागरुक कर रही है।


➡बिजनौर- कानपुर में मिला बिजनौर निवासी कोरोना पॉजिटिव, 8 मार्च को निजामुद्दीन मरकज गया था जमाती, कानपुर में जमाती आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती, चांदपुर के चिम्मन का रहने वाला है जमाती।


➡बिजनौर- कानपुर में मिला बिजनौर निवासी कोरोना पॉजिटव, 8 मार्च को निजामुद्दीन मरकज गया था जमाती, कानपुर में जमाती आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती, चांदपुर के चिम्मन का रहने वाला है जमाती।


➡गोरखपुर- क्वारंटाइन सेंटर से भागने पर 6 पर केस, दिल्ली से लौटे 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज, प्रधान और लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा, झंगहा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर क्षेत्र का मामला।


➡बाराबंकी- कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों की जांच, 12 परिजनों समेत 16 सैंपल की जांच निगेटिव, एक सैंपल कल फिर से जांच के लिए भेजेंगे, मेयो हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किए गए थे लोग।


➡आजमगढ़- कमिश्नर,डीआईजी का मुहिम लगातार जारी, गरीबों के बीच पहुंचकर लगातार सेवा कर रहे, रानी की सराय में गरीबों को लंच पैकेट दिया, 20-20 किलो की खाद्य सामग्री वितरित की।


➡कौशाम्बी- महिला कोटेदार ने राशन डम्प किया था, 37 कुंतल गेहूं,22 कुंतल चावल डम्प किया था, सूचना पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने मारा छापा, सरायअकील थाने में केस दर्ज कराया गया।


➡एटा- तालाब में तैरता शव मिलने से सनसनी, लोगों ने जताई हत्या की आशंका, अलीगंज थाना क्षेत्र के मूंगर हार का मामला, कई दिन से घर से लापता था मृतक युवक।


➡लखीमपुर- 5 लोग क्वारंटाइन सेंटर से भागे, पांचों के खिलाफ केस दर्ज किया गया, फरधान के धौरहराखुर्द का मामला।


➡रायबरेली- 14 लोगों का सैंपल केजीएमयू भेजा गया, जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, दोनों दिल्ली जमात में शामिल होकर लौटे थे।


➡फतेहपुर- प्रेमी युगल ने गोली मारकर आत्महत्या की, गांव के एक खंडहर मकान में आत्महत्या की, गाजीपुर के साऊपुर आयाह का मामला।


➡मुरादाबाद- डीएम मुरादाबाद ने जारी किया आदेश, अप्रैल, मई, जून की स्कूल फीस को लेकर आदेश, स्कूल पैरेंट्स पर फीस के लिए ना बनाए दबाव।