गोरखपुर । संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी दिन-रात कड़ी मेहनत कर अपने सफाई कर्मियों के साथ महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे । डॉ रस्तोगी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज जिला अस्पतल इलाहीबाग गिरधर गंज आदि क्षेत्रों में सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं। उन्हें आम जनमानस से अपील की है कि सफाई कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार ना करें यह भी हमारी आपकी तरह इंसान हैं और इस वैश्विक आपदा की घड़ी में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं इन्हें भी कोरोना के संक्रमण को लेकर खतरा है लेकिन अपने दायित्वों के निर्वाहन के लिए लगातार आम जनमानस की सेवा कर रहे हैं । रोस्टर के जरिए महानगर की विभिन्न वार्डों में साफ सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है अगर किसी वार्ड में छूट है। तो घबराएं नहीं रोस्टर के जरिए सभी जगहों पर साफ सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। नगर आयुक्त के आदेश पर सभी वार्डों के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जो निगरानी कर रहे हैं।