उच्च न्यायालय का काम होगा आरंभ ॽ

*उत्तर प्रदेश*


15 अप्रैल से उच्च न्यायालय में काम धाम होगा आरम्भ- 



वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अर्जेंट मामलों की होगी सुनवाई- 



ऑनलाइन ही ई फाइलिंग होंगे फ्रेश मुकदमें...


चैम्बर से काम करेंगे जज..


 वही वकील अंदर आ सकेंगे जिनका मुकदमा लगा होगा और उनका भी ई पास बनाया जाएगा...


वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए एक विशेष रूम बनाया गया है वहां से या फिर वकील अपने घर से भी कर सकते हैं बहस....



ई फाइलिंग और एफिडेविट के लिए गेट नंबर 6 पर होगा काउंटर...



किसी भी वादी को जबतक न्यायालय द्वारा न बुलाया गया हो आने की अनुमति नही होगी...