*✴️यूपी में 20 अप्रैल सोमवार से शुरू होने जा रहे उद्योगों के संचालन के लिए प्रदेश सरकार ने एक हेल्पडेस्क बनाई है। इसी तरह आईटी और आईटी आधारित सेवाओं के लिए यू.पी. इलेक्ट्राॅनिक्स काॅर्पोरेशन में भी हेल्पडेस्क बनी है।* अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि ये हेल्पडेस्क राज्य में वृहद् उद्योग और आईटी क्षेत्र की इकाइयों को पुनः शुरू करने में आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए स्थापित किए गए हैं। इस सुविधा का उद्देश्य विशेष रूप से लॉकडाउन और इस संबंध में जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन में भारी उद्योग और आईटी एवं आईटीईएस इकाइयों को सहायता प्रदान कर समस्याओं का त्वरित निवारण करना है।सरकार ने जिन 11 प्रकार के उद्योगों को अनुमति दी है वह अपनी समस्याएं industryhelpdesk@udyogbandhu.com पर भेज सकेंगे। उद्योग बंधु में इण्डस्ट्री हेल्पडेस्क के लिए नामित अधिकारी इस प्रकार हैं- राजीव दीक्षित (मोबाइल नं. 9415023302), सुशील त्रिपाठी (मोबाइल नं. 9532804552), अमिताव बनर्जी (मोबाइल नं. 9711785557) व अर्पण सान्याल (मोबाइल नं. 8052210009) हैं।
यूपीएलसी की ituphelpline@gmai.com पर आईटी हार्डवेयर मैन्यूूफैक्चरिंग आईटी व आईटीइएस इकाइयों से प्राप्त प्रकरणों की माॅनिटरिंग होगी आवश्यक वस्तुओं को मैन्यूफैक्चर करने वाली इकाइयाँ; ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग; सतत प्रक्रिया उद्योग और उनकी आपूर्ति श्रृंखला; आईटी हार्डवेयर मैन्यूफैक्चरिंग इकाइयां और उद्योग की विभिन्न अन्य श्रेणियों की विनिर्माण इकाइयों सहित आईटी और आईटीईएस सेवाओं के संचालन की अनुमति दी गई है, जो अपने मानव संसाधनों का अधिकतम 50 प्रतिशत् तक उपयोग कर सकती हैं।
उद्योगों के संचालन के लिए सरकार में हेल्प डेस्क बनाई ॽ