गोरखपुर । कोरोना महामारी से बचने के लिए तिवारीपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार इलाहीबाग चौराहे पर लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं और वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप लॉकडाउन का पालन करें। तभी इस बीमारी से लड़ा जा सकता है जब आप लोग लॉक डाउन का पालन करेंगे तभी 3 मई के बाद कुछ छूट मिलने की भी संभावना हो सकती है उन्होंने लोगों से अपील की कोरोना बीमारी को हल्के में ना लें यह बीमारी पूरे देश दुनिया में अपना पांव पसार चुकी है पूरी दुनिया में लाखों लोगों को निगलती चुकी है और अपने देश में यह आंकड़ा 500 से ऊपर चल रहा है ऐसे में इस ऐसे में जागरूकता ही इस बीमारी का इलाज है अपने हाथों को थोड़ी थोड़ी देर पर हाथ साफ करते रहे सोशल डिस्टेंस का पालन करें चेहरे पर मास्क व गमछा लगा कर चले। आपको बता दें कि इलाहीबाग चौराहे पर ही उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के प्रयास से रोटी बैंक भी बनाया गया है जहां पर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक खाद्य सामग्री देकर जाते हैं। और जो जरूरतमंद इलाहीबाग चौराहे पर आता है उससे उप निरीक्षक द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।