चीन की दादागिरी शुरु ॽ

चीन ने दादागिरी शुरू कर दी है। आर्थिक नाकेबंदी उसका मुख्य हथियार है। जो भी देश कोरोना को लेकर चीन की भूमिका की जाँच की मांग कर रहा है उसको आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का कुचक्र रचा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने जाँच की मांग की थी। अब चीन वहां से आयात पर भारी टैक्स  लगाने जा रहा है।