गला रेतकर दादी की हत्या की ॽ

 


*गोरखपुर*
गोरखपुर के बड़हलगंज के मदरहा गांव में एक युवक ने गला रेतकर अपनी नानी को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना से गांव में मातम फैल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विपिन, मदरहा में अपनी मां और नाना अनंत साहनी और नानी चंद्रावती के साथ रहता था। एसडीओ पद से सेवानिवृत अनंत साहनी की पांच बेटियां हैं। दो विधवा बेटियां साथ रहती हैं।
बताते हैं कि दोनों बेटियों के परिवारों के बीच अक्‍सर इस बात पर विवाद होता था कि अनंत और चंद्रावती किसी के लिए कम, किसी के लिए ज्‍यादा करते हैं। विपिन ने ऐसी ही बातों को लेकर गुरुवार की शाम अपनी नानी से झगड़ा किया था। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझाकर झगड़ा शांत करा दिया था लेकिन शुक्रवार की सुबह-सुबह एक बार फिर झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान विपिन ने अपनी नानी का गला रेत कर उनकी हत्‍या कर दी। पूरे घर में कोहराम मच गया। गांववालों ने पुलिस को सूचना दी।