गोरखपुर ।जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने गुरुवार को चौरीचौरा क्षेत्र के बघाड गांव में अधिकारियों के साथ पहुंचे और उन्होंने बाहर के प्रदेश से आए होम क्वॉरेंटाइन लोगों को घर में ही रहने की सलाह देते हुए कहा कि गांव में ना घूमे, वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सभी लोग घरों में ही रहे। यहां पर सूचना मिली है कि क्वॉरेंटाइन गांव में घूम रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एसडीएम अर्पित गुप्ता सहित तहसीलदार रत्नेश त्रिपाठी व सीओ रचना मिश्रा से गांव में दौरा करके लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी सिटी डा. कौस्तुभ चिकित्सकों की टीम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।