मां बाप ने बेटे को घर में दाखिल नहीं होने दिया?

 गोरखपुर*


गगहा थाना क्षेत्र के गजपुर बाजार में रविप्रकाश पुत्र गामा कन्नौजिया जो कि गुजरात के अहमदाबाद में कपड़ा पालिस का काम करता था लॉक डाउन होने के कारण काम बन्द हो जाने के वजह से सरकार की ब्यवस्थानुसार चलाई गई श्रमिक ट्रेन से 8 मई को चलकर वाराणसी स्टेशन पर उतरा और वहां से सरकारी बस में सवार होकर आज अपने घर गजपुर पहुँचा।
जैसे ही वह अपने दरवाजे पर पहुँचा उसके माता पिता ने घर के अन्दर प्रवेश करने से मना कर दिया। और कहा कि स्कूल में जाओ 14 दिन बाद ही घर में आना यहां घर में सिर्फ दो ही कमरे है पहले से ही हम पाँच लोग रहते हैं ऐसी स्थिति में घर के अंदर कोरोंटाइन करने की ब्यवस्था नही है।
बता दें कि जो भी कोरोंटाइन सेंटर स्कूलों में बनाया गया था वहाँ पर आज कोई न तो ब्यक्ति है न कोई ब्यवस्था जिससे रविप्रकाश वहाँ रह सके।
समाचार लिखे जाने तक वह अपने दरवाजे पर ही बाहर बैठा रहा।