गोरखपुर में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़ती जा रही है। मंगलवार को दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों युवक रविवार को मुम्बई से लौटे हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या छह हो गई है। दोनों युवक बेलीपार थाना क्षेत्र के कटया गांव के रहने वाले है। हालांकि राहत की बात यह है कि दोनों युवकों को पुलिस प्रशासन ने 100 बेड टीबी अस्पताल में क्वारंटीन करा दिया था।
जानकारी के अनुसार, कटया गांव के रहने वाले दोनों युवक मुंबई के सांताक्रूज में पेंट-पॉलिश का काम करते थे। उनके साथ गांव के ही तीन और लोग भी रहते हैं। पांचों सात मई को पैदल ही गोरखपुर के लिए चले। मुंबई के कल्याणपुर में उनको एक पिकअप मिल गया, जहां से वह नासिक पहुंचे।
नासिक से ट्रक से पांचों उन्नाव के लिए चले। इस बीच रास्ते में एक साथी की तबीयत ज्यादा खराब हुई। झांसी पहुंचने से पहले से उसकी मौत हो गई। इसके बाद ट्रक चालक ने 10 मई को चारों युवकों और शव को उन्नाव में उतार दिया। जहां से उन्नाव प्रशासन के सहयोग से एंबुलेंस के जरिए चारों युवकों और साथी के शव को गोरखपुर भिजवाया गया।
यहां पर पहुंचने पर रविवार को राजघाट थाना पुलिस ने चारों युवकों को 100 बेड टीबी अस्पताल में क्वारंटीन करा दिया। इसके बाद अपनी देखरेख में शव का अंतिम संस्कार कराया।
दो की रिपोर्ट आई निगेटिव
उन्नाव प्रशासन ने मामले की सूचना गोरखपुर जिला प्रशासन को दी थी। इसके बाद से प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कराकर चारों युवकों को एयर फोर्स स्थित टीबी अस्पताल में क्वारंटीन करा दिया था। जहां से मंगलवार को चारों युवकों के नमूने लिए थे।
इनमें दो में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों युवकों को टीबी अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा।
मुंबई से आए दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि दोनों युवक गांव नहीं गए थे। इसकी वजह से गांव में कोई दिक्कत नहीं है। दोनों युवक मौजूदा समय में 100 बेड टीबी अस्पताल में क्वारंटीन किए गए है।
*डॉ श्रीकांत तिवारी, सीएमओ*
*नेपाली नागरिक कोरोना पॉजिटिव मिला*
महराजगंज जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 11 मई को मेडिकल कालेज गोरखपुर 24 नमूनों को जांच लिए भेजा गया था। यह सभी नमूने नौतनवां क्वारंटीन में रुके हुए नेपाली नागरिकों के थे, जिनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
जांच रिपोर्ट के अनुसार एक नमूना पॉजिटिव आया है, शेष सभी नमूने निगेटिव हैं । पॉजिटिव नमूना नेपाली नागरिक का है, जो मुंबई से आया हुआ है और नौतनवां क्वावारंटीन में रुका हुआ है। इसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त मंगलवार को 45 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।