म्यांमार की सरकार ने भारत को 22 उग्रवादी सौंपे हैं। इन्हें मणिपुर और असम में राज्य पुलिस को सौंपा गया है। ये उग्रवादी NDFB(S), UNLF, PREPAK (Pro), KYKL, PLA and KLO से संबंध रखते हैं। इन उग्रवादियों में से 10 मणिपुर में वॉन्टेड थे जबकि बाकियों की असम में तलाश थी। सूत्रों की मानें तो यह पूरा ऑपरेशन एनएसए अजित डोभाल के नेतृत्व में हुआ। ऐसे में हम आपको भारतीय सेना के उस आपरेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जब साल 2015 में जांबाज जवानों ने म्यांमार में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था।
म्यांमार की सरकार ने भारत को 22 उग्रवादी सौंपा?