सहजनवा के हड़हा सोनबरसा गांव में बुधवार की रात में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और पुलिस की गाड़ी पर हुए पथराव के मामले में घाघसरा चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने 16 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मारपीट सरकारी काम में बाधा डालने, पथराव व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी कृष्ण चंद को गिरफ्तार कर लिया है अन्य नामजद आरोपी की तलाश की जा रही है।उधर गुरुवार को सहजनवा के विधायक शीतल पांडे सीओ कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह ने भी गांव में जाकर जांच की सीओ ने कई लोगों को घटना के संबंध में बयान भी दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक सोनबरसा हड़हा गांव के कृष्णचंद नाम के युवक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था उसने गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारन्टीन सेंटर में कोई व्यवस्था ना होने का सवाल भी खड़ा किया था। वीडियो वायरल होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पुलिस टीम के साथ जांच के लिए गए प्रधान सचिव से जानकारी लेने के बाद आरोपी कृष्णचंद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।लौटने के दौरान बिजली गुल होने पर गांव वालों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और पुलिस की गाड़ी पर जमकर पथराव किया पुलिस किसी तरह गांव से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सुरक्षित लेकर निकली इस प्रकरण में चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अब देखना यह होगा कि क्या इन लोगों पर भी रासुका की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाती है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में ऐसी घटना होने पर पुलिस ने रासुका के तहत कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की थी। कल ही प्रदेश सरकार ने कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानून भी बनाया है जिस पर राज्यपाल की मोहर लगना बाकी है।