गोरखपुर। सेंट एंड्रयूज कॉलेज के प्रोफेसर सी पी गुप्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के साथ शास्त्री चौक प्रेस क्लब के सामने कोरोना योद्धाओं (पत्रकारों) को बाटे सैनिटाइजर ,ग्लब्स, मास्क का वितरण किया।
इस दौरान प्रो. ने कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर जगह-जगह पहुंचकर खबर इकट्ठा कर आम लोगों तक निष्पक्ष अपने अपने समाचार पत्रों और चैनलों के द्वारा लोगों तक पहुंचाने का कार्य निडर होकर कर रहे हैं । सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सेंट्रड्यूज कालेज के प्रोफेसर सी पी गुप्ता के सौजन्य से पत्रकारों को सुरक्षा हेतु मास्क ग्लब्स सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया। प्रोफेसर सीपी गुप्ता ने बताया कि पत्रकारों के अलावा पुलिस के जवानों को भी हमारे द्वारा सैनिटाइजर ग्लब्स मास्क उपलब्ध कराया गया आगे भी कोरोना से बचाव हेतु उपकरण कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध कराते रहेंगे।