समाचार संक्षिप्त कहां क्या हुआ

 


दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35043 , देश में अबतक कोरोना से 1147 की मौत,24 घंटे में कोरोना से 1993 नए मामले,एक दिन में सर्वाधिक केस सामने आए हैं,24 घंटे में कोरोना से 73 लोगों की मौत।


दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिस्ट तैयार की,देश के सभी जिलों को जोन में बांटा गया,देश के 130 जिले रेड जोन में शामिल किए,284 जिले ऑरेंज जोन में शामिल किए गए,319 जिलों को ग्रीन जोन में शामिल किया,दिल्ली,मुंबई,कोलकाता,चेन्नई रेड जोन में।


लखनऊ- कल जांच हुए सैंपल में 18 नए पॉजिटिव,860 सैंपल में 18 लोग पॉजिटिव मिले हैं,उन्नाव में मिला कोरोना का पॉजिटिव केस,10 कोरोना मरीज आगरा में भर्ती हुए हैं,7 कोरोना मरीज लखनऊ में भर्ती किए गए।


लखनऊ- ऑक्सीजन सप्लाई का टेंडर निरस्त हुआ,डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सख्ती दिखाई,मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए टेंडर निकला था,निर्माण निगम ने कंपनी का टेंडर रद्द किया,जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।


प्रयागराज- चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा का मामला,यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को झटका ,हाईकोर्ट ने छात्रा की सभी अर्जियों को खारिज किया ,छात्रा ने SIT द्वारा की जांच के तरीके को सही माना ,लोधी रोड थाने में केस दर्ज करने की मांग खारिज,नहाने का वीडियो बनाने के आरोपों को गलत माना ,अलग धारा में चार्जशीट को कोर्ट ने गलत माना है।


मेरठ- BJP नेताओं को होम क्वारेंटीन के लिए नोटिस,76 नेताओं को होम क्वारेंटीन का नोटिस मिला,BJP नेता का पिता-भाई कोरोना पॉजिटिव था,नोटिस देने में भी स्वास्थ्य विभाग लापरवाह,केस के 10 दिन बाद नोटिस जारी की गई,पार्षदों,पूर्व पार्षदों समेत कार्यकर्ताओं को नोटिस।


मेरठ - 10 नए अस्पतालों में आज से इमरजेंसी सेवा,कोरोना के अलावा अन्य मरीजों को इलाज,मेडिकल,जिला अस्पताल का लोड होगा कम,प्रशासन की पहल पर IMA ने लिया फैसला।


मेरठ - मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई का ठेका रद्द,दागी कंपनी को दिया था निर्माण निगम ने टेंडर,डिप्टी CM केशव मौर्य के आदेश पर ठेका रद्द हुआ,राजकीय निर्माण निगम से डिप्टी CM ने मांगी रिपोर्ट, तथ्यों को छुपाकर दागी कंपनी को दिया गया ठेका।


मेरठ - मेरठ के तीन नए इलाके कोरोना हॉटस्पॉट बने,देवपुरी, भूमियापुल, रविन्द्रपुरी नए हॉटस्पॉट,24 घंटे में इन क्षेत्रों में मिले 3 कोरोना मरीज।


मेरठ- कोरोना निगटिव मिले युवक की मेडिकल में मौत,सांस लेने में तकलीफ पर मेडिकल में हुआ भर्ती,कोविड वॉर्ड में भर्ती युवक की रिपोर्ट निगेटिव थी,रजबन निवासी युवक की मेडिकल में हुई मौत।


बांदा- पूर्व मंत्री कुंवर विवेक सिंह का निधन,लंबे समय से बीमार थे कुंवर विवेक सिंह,दिल्ली में इलाज के दौरान हुआ निधन,देर शाम तक बांदा पहुंचेगा पार्थिव शरीर।


गाजियाबाद- गाजियाबाद में एक और कोरोना का केस,दिल्ली के लक्ष्मी नगर में काम करता है,स्वास्थ्य विभाग में तैनात संक्रमित युवक,ज्ञानखंड इंदिरापुरम के शिप्रा रिवेरा का निवासी।


झांसी- झांसी में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां,उन्नाव गेट चौकी के पास भीड़ इकट्ठा,पुलिस की मौजूदगी में लोग नियम तोड़ रहे,शहर के उन्नाव गेट चौकी का मामला।


सिद्धार्थनगर- सिद्धार्थनगर में भी कोरोना ने दस्तक दी,दो युवकों में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि,सदर,बांसी तहसील के क्वारेंटीन सेंटर में थे,18 को कानपुर से आए युवक को कोरोना,19 अप्रैल को मुंबई से आया युवक संक्रमित, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दी जानकारी।


संतकबीरनगर- संतकबीरनगर में कोरोना के 2 नए मामले,जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,बखिरा के निघुरी में 2 कोरोना केस मिले,दोनों कोरोना संक्रमित मुंबई से गांव लौटे,साथ में सिद्धार्थनगर से भी 2 युवक आए ,सिद्धार्थनगर के युवक भी पॉजिटिव मिले ,चारों युवकों को अस्पताल में किया भर्ती,संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच होगी।


बरेली- बरेली में कोरोना का कहर जारी,ब्रह्मपुरा इलाके को बनाया गया हॉटस्पॉट,प्रेमनगर का ब्रह्मपुरा हॉटस्पॉट बनाया गया,कल रात कोरोना के 2 नए केस मिले थे,जरूरी सामान की होम डिलीवरी की जाएगी,बरेली में कुल सक्रमितों की संख्या हुई 9 


आगरा- आगरा में 17 नए कोरोना के केस मिले,जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 496,अभी तक आगरा में 15 लोगों की मौत,डीएम आगरा ने रिपोर्ट की पुष्टि की।