समाचार संक्षिप्त कहां क्या हुआ

मुंबई- कृपाशंकर सिंह ने ट्रेन चलाने की मांग की, मुंबई से यूपी ट्रेन चलाने की मांग की, रेल मंत्री को कृपाशंकर सिंह ने पत्र लिखा।


मुंबई- 9 खाली सीटों पर चुनाव कराने की मांग, MLC की 9 खाली सीटों पर चुनाव की मांग, महाराष्ट्र के राज्यपाल ने मांग की।


हैदराबाद- हैदराबाद से 100 मजदूरों का जत्था निकला, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार,यूपी के लिए निकले, तेलंगाना के मनचेरियल के पास इनका पड़ाव था, तेलंगाना के मनचेरियल से फिर आगे निकले मजदूर। 
   
दिल्ली- महा दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल कोविड हॉस्पिटल घोषित, सर गंगाराम सिटी हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल घोषित, दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी,  दोनों अस्पतालों में 220 आइसोलेशन बेड रिजर्व रखे, प्राइवेट अस्पताल इलाज करने से मना नहीं कर सकते- दिल्ली सरकार।  


दिल्ली- लोगों को भेजने के लिए ट्रेन की मांग का मामला, ट्रेन की मांग पर गृह मंत्रालय का बयान- मौजूदा समय में सिर्फ बसों से भेजा जा सकेगा-MHA, लोगों को उनके गंतव्य तक बस से भेजें-MHA,  राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने मांग की थी, प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी।   


दिल्ली- एक मेडिकल स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज स्टाफ को कोरोना, सर्जरी डिपार्टमेंट की एक इंटर्न को हुआ कोरोना, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में अब तक 17 पॉजिटिव।  
            
दिल्ली- रैपिड किट के आयात पर रोक लगी, 2 चीनी कंपनियों से आयात पर रोक, रैपिड एन्टी-बॉडी किट्स के आयात पर रोक, दोनों कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी, किट्स के इस्तेमाल पर ICMR ने लगाई थी रोक, सटीक टेस्ट रिज़ल्ट नहीं मिल रहे थे।      


दिल्ली- गृह मंत्रालय का सभी राज्यों को पत्र, ट्रक, गुड्स कैरियर की आवाजाही बिना रुकावट हो-MHA, सप्लाई चेन के लिए यह ज़रूरी- MHA, अलग से पास की आवश्यकता नहीं- MHA. 
 
दिल्ली- CISF का जवान कोरोना पॉजिटिव


दिल्ली मेट्रो में तैनात जवान पॉजिटिव, इससे पहले दो जवान संक्रमित मिले थे, दोनों एयरपोर्ट पर ड्यूटी करते थे।  


दिल्ली- एक डोर्नियर एयरक्राफ्ट क्षतिग्रस्त


दिल्ली में डोर्नियर एयरक्राफ्ट क्षतिग्रस्त, टेकऑफ के दौरान एयरक्राफ्ट टायर फटे, पालम एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट के टायर फटे,  क्रू मेंबर सुरक्षित।    


दिल्ली- हिंदूराव अस्पताल की एक और नर्स को कोरोना


हिंदूराव अस्पताल में अब तक 2 नर्स पॉजिटिव,  अस्पताल के 76 लोगों को क्वारेंटीन किया गया